Admission Rules

GENERAL GUIDE LINE PTET 2020-21

Candidates securing at least 50% marks in aggregate in the Bachelor’s degree/Master’s degree examination of other University recognized as equivalent to and fulfilling the other requirements for admission to B.Ed. Course prescribed hereinafter are eligible to apply for admission to B.Ed. Course through PTET. However Scheduled Castes, Scheduled Tribes and Other Backward Classes as well as physically challenged candidates of Rajasthan having at least 45% marks in aggregate in the Bachelor’s/Master’s degree level examination are eligible to apply for admission; Widow or Divorcee candidates securing at least 45% marks in aggregate in the Bachelors/Master’s degree level examination are eligible to apply for admission.

महाविद्यालय में प्रवेश पी.टी.ई.टी. परीक्षा के आधार पर चुने हुए अभ्यर्थियों को ही दिया जाता है | प्रवेश के सन्दर्भ में पीटीईटी जनरल गाईड तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमों का पालन किया जाता है | प्रवेश के लिए निर्धारित आवेदन पत्र के साथ मूल प्रमाण-पत्र जमा करवाना अनिवार्य है | अन्य विश्वविद्यालय से अंतिम परीक्षा उपाधिधारी प्रवेशार्थी को प्रवेश लेने के 20 दिन में सम्बन्धित विश्वविद्यालय का माइग्रेशन प्रमाण-पत्र मूल अंकतालिका के साथ इस महाविद्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है | सेवारत अभ्यर्थी को सत्र के प्रथम दिन कि कार्यमुक्ति प्रमाण-पत्र प्रस्तुत कर महाविद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है अन्यथा महाविद्यालय में उसका प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा | प्रवेश आवेदनपत्र जमा होने के पश्चात् प्राचार्या द्वारा प्रवेश अनुमति दिये जाने के उपरान्त ही प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण मानी जायेगी | प्रशिक्षणार्थी को प्रवेश पश्चात् किन्ही परिस्थितियों में प्रवेश शुल्क लौटाया नहीं जायेगा | किसी भी प्रकार कि फीस या जुर्माने कि धन राशि कैशियर को जमा कराकर रसीद अवश्य प्राप्त करें | सत्र के अंत में अदेयता (No dues) प्रमाण पत्र के समय इनको प्रस्तुत करना होगा |
कॉशन मनी परीक्षा परिणाम घोषित होने के 6 माह बाद तक ही देय होगी |